कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं

0
कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं

सिरोही। शहर के राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राज्य महिला नीति के अन्तर्गत माह-दिसम्बर में छात्राओं में कृषि संबंधी रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम हेतु एक प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. प्रकाश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर एग्रोनॉमी (शोध) रहे। डॉ. प्रकाश कुमार ने दो संस्थाओं CPDM तथा HDM की स्थापना की, जो कि कृषि तथा मानवता की बेहतरी के लिए कार्य कर रही हैं। डॉ प्रकाश ने पृथ्वी के उद्भव, पृथ्वी पर जीव-जंतुओं के विकास, कृषि के प्रारंभ और विकास तथा कृषि की नवीन तकनीकों की जानकारी बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक तरीके से दी। नवीन तकनीकों में पोली हाउसेस, सोलर ऊर्जा, सैटेलाइट गवर्नड एग्रीकल्चर आदि के प्रयोग के विषय में उन्होंने बताया। उन्होंने रेवदर क्षेत्र में विभिन्न फसलों के लिए पोली मल्च तकनीक के प्रयोग को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। नई तकनीकों के प्रयोग के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का भी उन्होंने उल्लेख किया। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में उनके लिए अपना कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉ. जयश्री गुरनानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. संध्या दुबे ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ, अनुपमा साहा, डॉ. नवनीत कुमार वर्मा तथा अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights