ठेकेदार को भुगतान नहीं, सड़क निर्माण अटका अब सिर्फ धूल खाने को मजबूर जनता

0
mirror news
Advertisement
Advertisement

सिरोही। विकास की बात करने वाली पिछली सरकार और उनके नेता जिन्होंने सिरोही में विकास की नदिया बहा दी ऐसा चुनावी माहौल के समय प्रचार-प्रसार के दौरान आम जतना को बताया गया। सरकार ने जनता से वोट पाने के लिए लाखों करोडो रुपए मोबाइल बाटने में खर्च कर दिए। लेकिन आम जनता की सुविधा के लिए सरकारी कार्य को करने वाले ठेकेदारों के लाखो करोडो रुपए रोक दिए। जिसके तहत ठेकेदारों ने काम करना बंद कर दिया और आम जनता को राम भरोसे छोड़ दिया।
ऐसा ही एक मामला सिरोही शहर के कृष्णपुरी भरत मेटल मैन रोड पर L&T द्वारा सीवरेज कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त रोड मिटटी से अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरे दिन यातायात व्यवस्था के चलते इस रोड पर रहने वाली लोगों का जीवन लगभग 6 माह से ज्यादा समय से दुश्वार हो गया है या यू कहिये की धूल खाने को मजबूर है। जिस पर मिरर न्यूज़ द्वारा L&T के प्रोजेक्ट मैनेजर से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने बताया की यह पूरा रोड pwd द्वारा स्वीकृत है। जब इस विषय पर pwd aen रमेश परिहार से पूछा गया तो बताया की इस रोड को हमारे द्वारा ही बनाया जायेगा लेकिन इस रोड को बनाने वाले ठेकेदार छगन सुथार का लगभग 5 करोड़ से ज्यादा का भुगतान सरकार द्वारा बकाया है जिस कारण से ठेकेदार इस रोड को नहीं बना रहा है। हमने इस मामले की जानकारी राज्य सरकार भेज रखी है। इस विषय पर मंत्री और स्थानीय विधायक ओटाराम देवासी से बात की तो उन्होंने कहा की में इस मामले की जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights