मधुमक्खी पालन पर दो दिवसीय सेमीनार

0
mirror news
Advertisement
Advertisement

सिरोही। उद्यान विभाग, सिरोही द्वारा राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन मिशन अन्तर्गत ‘‘वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन‘‘ विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन 21-22 सितम्बर, 2023 को माधव विश्वविद्यालय, पिण्डवाडा के सभागार में रखा जा रहा है। उद्यान विभाग के उप निदेशक डाॅ. हेमराज मीना ने बताया कि  21 एवं 22 सितम्बर 2023 को दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के 200 से 250 मधुमक्खी पालन के इच्छुक एवं मधुमक्खी पालक भाग लेंगे।
 उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति मधुमक्खी पालन के इच्छुक है, वो अपना नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी को उपलब्ध करा दें। सेमीनार में कृषि विश्वविद्यालय के मधुमक्खी पालन विशेषज्ञों एवं पूर्व मधुमक्खी पालन कर रहे मधुमक्खी पालकों द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की जावेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights