वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश 15 फरवरी तक

0
mirror news

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों BA, MA, कंप्यूटर विज्ञान MSC, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, YOGA, MBA सहित प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
जनवरी 2025 से नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों पर राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 की अनुपालना में अधिकतर कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर आधारित परीक्षा लागू की गई है जिसमें त्रिवर्षीय स्नातक कार्यक्रम को निम्नानुसार पाठ्यक्रम संरचना को बांटा गया है :-
(1.) Ability Enhancement Computer Courses (योग्यता वृद्धि)
(2.) Skill Enhancement Course (कौशल वृद्धि)
(3.) Value added Course (मूल्य वर्धित)
(4.) Multidisciplinary Course (बहुविषयक पाठ्यक्रम)

विद्यार्थी अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र पर जाकर भी पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है | विश्वविद्यालय में प्रवेश ऑनलाइन है | विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ले सकते है | विद्यार्थियों को प्रवेश फॉर्म की हार्ड कॉपी क्षेत्रीय केंद्र पर जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है | रोजगारपरक पाठ्यक्रम यथा पत्रकारिता, कंप्यूटर, योग एवं एमबीए जैसे व्यावहारिक विषयों में प्रवेश ले सकते है जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है | विद्यार्थी नजदीकी ई-मित्र एवं नेट बैंकिंग अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते है | विश्वविद्यालय में प्रेफेशनल पाठ्यक्रम MBA में भी प्रवेश चालू है जिसमे प्रवेश परीक्षा नहीं है |

  • प्रवेश लेते समय पाठ्यपुस्तकें नहीं लेने पर 15% छुट का प्रावधान
  • महिला विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा (फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी )

ऐसे करें आवेदन :- सहायक कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश हेतु DEB ID अनिवार्य है | विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए नए नियमानुसार सर्वप्रथम अनिवार्य DEB आईडी बनानी होगी और जिसके लिए ABC ID का प्रयोग किया जाएगा | विश्वविद्यालय द्वारा बनाए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश लिंक पर क्लिक करना होगा इससे पूर्व आवश्यक नियमों और अर्हता को विवरणिका के माध्यम से सुनिश्चित करने के उपरांत आगे बढ़ना होगा छात्र को ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपनी DEB ID डालने पर आधार लिंक नाम मोबाइल नंबर लिंक ईमेल आदि स्वत: (Automatic) प्रदर्शित होने लगेगी सही पाठ्यक्रम एवं अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को ऑनलाइन शुल्क जमा करवाना होगा | सफलतापूर्वक आवेदन करने, सबमिट होने के बाद प्रिंट कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी |

क्या है NAD एवं ABC ? :- वर्तमान में विद्यार्थियों को क्रेडिट बैंक में क्रेडिट को जमा करने हेतु ABC ID की आवश्यकता होगी ताकि भविष्य में क्रेडिट बैंक में क्रेडिट जमा हो सके एवं उसे Multiple Entry end Exit में सुविधा रहे एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिटस (ABC) एक वर्चुअल / डिजिटल स्टोर हाउस है जिसमें व्यक्तिगत छात्रों द्वारा उनकी सीखने की यात्रा दौरान अर्जित क्रेडिट की जानकारी शामिल है नेशनल अकैडमी डिपॉजिटरी (NAD) जो एक ऑनलाइन मंच है जिसमें अकादमी संस्थाओं को अकादमी क्रेडिट को संग्रहित और सत्यापित का कार्य किया जा सकता है |

DEB ID क्या है ? डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो आईडी (DEB ID) एक विशिष्ट पहचान करता है यह उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं DEB ID विद्यार्थियों की शेक्षणिक रिकार्ड से जुड़ी होती है विद्यार्थी ABC ID का प्रयोग करके DEB आईडी जेनरेट कर सकता है | विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम बीए, बीजे, बीएलआईएस तथा स्नाकोत्तर में अर्थशास्त्र शिक्षा राजनीति विज्ञान पुलिस प्रशासन हिंदी इतिहास समाजशास्त्र मनोविज्ञान अंग्रेजी संस्कृत राजस्थानी भूगोल शामिल है इसके अलावा एमकॉम एमबीए एमएससी गणित की भी सुविधा है कंप्यूटर विज्ञान में भी पीजी कर सकते हैं योग मांस कम्युनिकेशन पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्कृत एवं पर्यटन जल ग्रहण प्रबंध कंप्यूटर में डिप्लोमा व फलित ज्योतिष महात्मा गांधी नरेगा में सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम भी शामिल है |
ज्ञातव्य है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में आंतरिक गृह कार्य जमा करवाने की व्यवस्था है स्नातकोत्तर कक्षा में 20% तथा स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 30% अंकों के आधार पर गृह कार्य की व्यवस्था है | विश्वविद्यालय की मुख्य सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 की परीक्षाएं 29 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है इस हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है |

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights