अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रेहान का चयन

0
mirror news

आबूरोड़। सेंट ऐन्सलम् उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र रेहान खान पठान 19 वर्षीय, 68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना अद्वितीय प्रतिभा का प्रर्दशन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस श्रेष्ठ प्रर्दशन को देखते हुए रेहान खान पठान का चयन 68 वें राष्ट्रीय स्तरीय 19 वर्षीय फुटबाल प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ जो की कालूराम हनुमान प्रसाद केडिया राजकीय उच्च माध्यमिक बाय नवलगढ़ झुंझुनू में 08.04.2025 से 10.04.2025 तक हुई इस प्रशिक्षण में अपना श्रेष्ठ प्रर्दशन दिया जिसके तहत रेहान खान पठान का चयन राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों में हुआ। विद्यालय के प्राचार्य फादर डोमिनिक व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नितेश वैष्णव ने बड़े गर्व के साथ बताया कि रेहान खान पठान का 15.04.2025 से 21.04.2025 में होने वाली अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम में खेलेगा जो कि इस्पाल मणिपुर में आयोजित होगी। सेंट ऐन्सलम् उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य फादर डोमिनिक व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नितेश वैष्णव ने खिलाड़ी रेहान खान पठान की बहुत प्रशंसा की व उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व विजय प्राप्त करने अपने राज्य राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए आर्शीवाद दिया।

विज्ञापन

Leave a Reply