एच.जी.आई. स्कूल अंतर सदन फुटबॉल में भगत सदन अव्वल

Advertisement
Advertisement
आबूरोड। एच.जी.आई. स्कूल के उप-प्राचार्य वेनिस बेंजामिन के अनुसार सीनियर बालिका वर्ग में अंतर सदन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका फाइनल आजाद और भगत सदन के बीच खेला गया। अंतर सदन बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में भगत सदन प्रथम रहा। स्कूल इस रोमांचक मुकाबले में भगत सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भगत सदन की नम्रता, तन्वी, चारूल, मेघना, गुंजन, चारवी, जसवंत कुमारी, सिद्धि, प्राची, डिंपल, रिचा, दिव्या और मोनिका आदि ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया।