इस दिवाली सोना, चांदी और ऑटोमोबाइल मार्केट भरेगा फर्राटा
सिरोही। शादी हो या तीज त्यौहार, दशहरा, होली और दीवाली की तो बात ही क्या। त्यौहारों का धूम-धडाका भले ही खत्म हो जाता हो मगर इनका धमाल सालभर जारी रहता है। दीपावली आगमन के पहले ही बाजारों में रोनक हो जाती है, बाजार सजने लगते है। दीपावली में खरीदारी में विशेष सोने-चांदी की खरीददारी हो या रेडीमेड कपडों की, फैशनेबल साडियां, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, सूट, शेरवानी, जूतियां, बच्चों के कपडे और मिठाईयां बाजारों में सजी है। एक से बढक़र एक वेरायटी के साथ मार्केट में दीपावली की धूम मची है। तो वहीं ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में टू व्हीलर वाहनों के संचालकों ने मार्केट में कई नई वैरायटी व कलरफुल बाइके उतारी है। हालांकि कुछ समय से रियल स्टेट के क्षेत्र कमी आई। इसके अलावा भी बहुत कुछ जो आप चाहते है वो सिरोही सिटी, शिवगंज, जावाल, आबूरोड में आसानी से दुकान उपलब्ध कर सकते है। इधर जालोर, पाली, सुमेरपुर के बाजारों में भी दुकानें सजी है। खरीदारी के मामले में आज भी शिवगंज अपना नाम रखता है।
पिछले कुछ सालों से शिवगंज मिनी मुबंई के रुप में मशहूर होकर कपड़ों व ज्वैलरी के लिए राजस्थान के अन्य जिलो में ही नहीं बल्कि राज्य के पडौसी प्रांतों में भी व्यापारियों और ज्वैलरी के अलावा दवाई, कटलेरी, साग सब्जी, फल, मिठाईयां, जूते का रिटेल व होलसेल व्यापार बहुत बड़े पैमाने पर कर रहा है। वहीं पिछले कुछ वर्षों से ग्रेनाइट पत्थर, मार्बल, आईलमिल्स, लकडी का कारोबार भी पिछले सालों में काफी फलाफूला है।
बाइक बाजार में दीवाली ऑफर्स की बरसात