बी.एस.मेमोरियल की छह टीमें अव्वल

0
mirror news
Advertisement
Advertisement

67वीं जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में बी.एस. मेमोरियल के विद्यार्थियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरान्वित किया। बास्केट बॉल अंडर-19 छात्र वर्ग, टेबल टेनिस अंडर-17 छात्रा वर्ग, कराटे अंडर-17 व अंडर -19 छात्र व छात्रा वर्ग ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कराटे अंडर-17 छात्र वर्ग में प्रवीण सिंह, कपिल प्रजापति व देवेन्द्र देवासी को स्वर्ण, प्रियांश पांचोली को रजत व राहुल कुमार को कांस्य पदक, छात्रा वर्ग में सैयद तनवीर, सर्वज्ञा यादव, प्रिया जानवा व समीक्षा सोनी को स्वर्ण व कृष्णा को रजत पदक, अंडर-19 छात्र वर्ग में अश्विन माली, काव्य, अनिरूद्ध राणावत, तीर्थराज राणावत, उगम सिंह व ध्रुव चौहान को स्वर्ण, रिजवान बिहारी को रजत पदक, छात्रा वर्ग में कृशा पांडे, अगवान निशत, स्तुति धरावत, नेहा धरमानी व खुशी चौधरी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इस प्रकार कराटे की चारों टीमों ने 18 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य कुल 22 पदक प्राप्त किए। सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है जो आगामी 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर कोटा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर शिक्षिका नीलम, श्वेतपदमा कर व सीमा रमानी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते हुए साथ रहीं। कोच मदन डामोर, गणपत सिंह ने खिलाड़ियों को तकनीकी गुर सिखाए।
राज्य स्तर पर ये भी हुए चयनित
रिषिका मेहरोत्रा, नव्या गर्ग-बैडमिंटन, राबिया, ईष्टा, भक्ति, संतोष व रीना लोधी-टेबल टेनिस, फैजान छींपा, रोबिन सिंह, स्वरूप सिंह-अंडर-17 फुटबॉल , तुषार साजनानी, पारस माली, यशवीर सिंह व मोक्ष पटेल-अंडर 19 बॉस्केट बॉल, अंजली कुमारी व साहिस्ता अंडर 17 बॉस्केट बॉल तथा भूमिका ग्रासिया का अंडर -19 वालीबॉल के लिए राज्य स्तर पर चयन हुआ।
सभी विजेता रहे खिलाड़ियों व टीमों का विद्यालय में फूल माला पहनाकर व आतिशबाजी के साथ सम्मान किया गया। विद्यालय के निदेशक महोदय ने इन्हें जीत के लिए बधाइयाँ देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की साथ ही शारीरिक शिक्षक मदन डामोर, गणपत सिंह, रोहित भाटी, मोइनी चंद्रासलाम, पीताम्बर शर्मा व महीपाक सर का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights