आबूरोड के के. ए. श्यामकुमार को जिला प्रांतपाल चुना

0
mirror news

आबूरोड। रोटरी क्लब आबूरोड के रोटेरियन के. ए. श्यामकुमार को वर्ष 2027-28 के लिए डिस्ट्रिक्ट 3055 का जिला प्रांतपाल (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर) चुना गया है 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक,डिस्ट्रिक्ट 3055 की कॉन्फ्रेंस ’उत्सव’, जो जैसलमेर में आयोजित हुई थी। उसमे रोटरी वर्ष 2027-28 के प्रांतपाल के चुनाव में आबूरोड क्लब के रोटेरियन के. ए. श्याम कुमार भारीमतों से विजयी घोषित किए गए ।डिस्ट्रिक्ट 3055 में राजस्थान के सिरोही, जालौर, बालोतरा, बाडमेर, जैसलमेर और गुजरात से बनासकांठा साबरकांठा, अरावली, गांधीधाम, कच्छ-भुज एवम समस्त अहमदाबाद आदि भौगोलिक क्षेत्र सम्मिलित है, जिसमें लगभग 88 क्लब शामिल हैं, इस विजय से रोटेरियन के. ए. श्यामकुमार ने आबूरोड एवम सिरोही जिले का नाम लगभग 200 देशों में रोशन किया ।
रोटेरियन के. ए. श्यामकुमार, पिछले 25 वर्षों से रोटरी क्लब के सदस्य है, और क्लब के लिए और डिस्ट्रिक्ट के लिए अपनी सक्रिय भूमिका क्लब के लिए अदा करते हुए विभिन्न पदों जैसेःक्लब अध्यक्ष, उप प्रांतपाल, इन्ट्रेक्टचेयर, रोट्रेक्टचेयर, एवम विभिन्न कमेटी के अध्यक्ष पदों पर आसीन रह चुके हैं । इनके नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रम आबूरोड एवम माउण्ट आबू में सम्पन्न हुए, इनको रोटरीक्लब की ओर से समय – समय पर विभिन्न अवार्डस जैसे-फोर एवेन्यु ऑफ सर्विस साइटेशन, रोटरी अलंकार, जेम ऑफ रोटरी, रोटरी विभूषणआदि से भी सम्मानित किया गया है, यह स्वंय मेजर डोनर लेवल 2 से नवाजे गए हैं । रोटेरियन के. ए. श्याम कुमार सेंटजॉन्स स्कूल के निदेशक है, जो विद्यालय संचालन के साथ सामाजिक सेवाऐं भी देते हैं ।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights