भामाशाह की ओर से दुपहिया वाहन चालकों को किए हेलमेट वितरित

0
mirror news

सिरोही। प्रदेश के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, जिला कलंक्टर अल्पा चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, ट्रस्ट के एमडी रघुभाई माली, सिरोही प्रधान हॅंसमुख कुमार, पूर्व सभापति ताराराम माली ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर श्रीमती पूरी बाई पूनमा माली चेरिटेबल ट्रस्ट सिरोही की प्रेरणा से तथा होटल बाबा रामदेव ग्रुप सिरोही के सहयोग से जरूरतमंद दुपहिया वाहन चालकों को सिरोही शहर के सरजावाव गेट के बाहर 61 हेलमेट का वितरण किया।
       सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को प्रेरित करने तथा दुपहिया वाहन चालकोें को हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें के तहत जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। सभी ने भामाशाह के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि यह पहल न केवल दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रेरित करती है, बल्कि यह समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी के निर्वहन और सेवा भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण है।
         इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, डीटीओ आरपी वैष्णव, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी, परिवहन के वरिष्ठ निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह फौजदार, सुजान राम  चौधरी , मनीष खत्री, जुहारमल मीणा, हरिराम ढाका, योगेश माली, हिमांशु ,दिव्यम ,गोविन्द माली, महेंद्र माली, हेमलता पुरोहित, राजूराम, नीरव मीणा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights