‘बेटियाँ अनमोल है’ प्रतियोगिता में बालिका सम्मानित

सिरोही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के सानिध्य में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम की थीम “सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों के सशक्तिकरण” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटियाँ अनमोल है” से सम्बंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता रही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस पी शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला, पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर देव किशन छंगाणी, जिला आशा कार्यक्रम समन्वय सी. आर. लोहार, एएनएमटीसी प्रभारी श्रीमती सुनीता रानी एवं उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। उसके पश्चात बालिका दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ की शपथ दिलवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।