बागसीन एवं मोरली स्कूल वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

0
mirror news

शिवगंज। बागसीन गॉव में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य मे वार्षिकोत्सव मनाया गया।
अतिथियो द्वारा कक्षा 10 के प्रथम छात्र कैलाश कुमार को राज्य सरकार की ओर से टेबलेट दिया गया एवं कक्षा 10 वी 12 वी के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियो को पुरुस्कार दिया गया। स्वागत उदबोधन उप प्राचार्य एवं कार्यवाहक संस्था प्रधान रमेश कुमार द्वारा दिया गया ।
तत्पश्चात भामाशाह सम्मान साफा माला पहनाकर किया गया । महावीर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को गॉव व विद्यालय की समस्याओ से भी अवगत कराया छात्रो ने रंगा रंग प्रस्तुतिया दी कार्यक्रम के अन्त मे सभी कार्यक्रम मे भाग लेने वाले समस्त छात्रो छात्राओ को पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, नारायण सिह देवडा, पूरण सिह देवडा, छगन सिह देवडा, गोविन्द सुथार व भामाशाह तथा ग्रामवासियो का सानिध्य रहा । विद्यालय स्टाफ में जगदीश कुमार मीणा, रेवत सिह, पकाराम, दिनेश सिह, राजेश सेानी, राजाराम मीणा, प्रागा राम, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, वरदी चंद माली, धर्मेन्द्र कुमार, रमेश कुमार मेघवाल, खुमाराम, मुकेश कुमार, आरती, सुशीला, जुजाराम, सुनील खरौड, डुंगर सिह उपस्थित थे । मंच संचालन वरदी चंद माली ने किया
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरली में वार्षिकोत्सव मनाया गया । इस मौके पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने विद्यालय के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम के अतिथियों के द्धारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का पुरस्कार एवं टेबलेट वितरित किए। इस अवसर पर बिशनसिंह, जितेन्द्रसिंह देवडा, अशोक कुमार, आशा कुंवर की उपस्थिति में संस्था प्रधान निलेश त्रिवेदी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *