धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, दिव्यांगों को बांटी स्कूटी

0
mirror news

सिरोही। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अरविन्द पवेलियन में हर्ष, उमंग और उत्साह से किया गया। जिला स्तरीय समारोह में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं और घोषणाओं के माध्यम से निरंतर प्रयास रत है उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही जिले से संबंधित विभिन्न घोषणाओं के बारे में बताया उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश के वीर शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। छात्राओं द्वारा लोक गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 30 दिव्यांगों को मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया गया साथ ही एनएचएम योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बेहत्तर कार्य करने वाली आशाओं को पुरस्कृत किया गया।
मार्च पास्ट में प्रथम स्थान सीनियर डिविजन एनसीसी पीजी काॅलेज सिरोही, द्वितीय एनसीसी महिला पीजी काॅलेज सिरोही एवं तृतीय स्थान अजित विद्या मंदिर स्कूल ने प्राप्त किया, व्यायाम में प्रथम स्थान महात्मा गांधी पुराना भवन सिरोही, द्वितीय स्थान बाल मंदिर सिरोही एवं तृतीय स्थान इम्मानुअल स्कूल सिरोही ने प्राप्त किया, इसी प्रकार झांकियों में प्रथम स्थान परिवहन विभाग, द्वितीय कृषि विस्तार एवं तृतीय स्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी रही , जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद लुम्बाराम चोधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, जिला कलक्टर अल्पा चोधरी , जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार , डीसीएफ कस्तुरी प्रशांत सुले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चन्द अग्रवाल, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला परिषद सदस्य दलीप सिंह मांडाणी, नगर परिषद के पूर्व सभापति ताराराम माली, गोपाल माली, चिराग रावल, अरूण ओझा, जिला परिषद/ नगर परिषद सदस्य गण समेत अन्य जन प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। समारोह में मंच संचालन राजेश बारबर, राकेश पुरोहित व प्रतिभा आर्य द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights