शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन
सिरोही। शिक्षा विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जावाल में आयोजित शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य में माॅ सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता हीरालाल माली, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, सिरोही, तथा विशिष्ट अतिथि कनाराम भील, नगरपालिका अध्यक्ष जावाल, हिम्मतराम सुथार, पूर्व पी.सी.सी सदस्य, कान्तिलाल आर्य, एपीसी समसा, सिरोही, तेजाराम मेघवाल ब्लाॅक काॅग्रेस अध्यक्ष एवं श्रीमती मंजू कुवंर रावणा, नगर महिला काॅग्रेस अध्यक्ष, जावाल रहे।
जिसमें छात्राओं द्वारा स्टाॅल से संबंधित जानकारी प्रदान की एवं साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया तथा संदेश दिया की शिक्षित, निर्भिक, एवं निडर होकर किसी भी समस्या का सामना करने का संदेश दिया। उन्होंनें पी.टी. उषा, कल्पना चावला, मलाला युसुफजई का उदाहरण देकर छात्राओं को प्रेरित किया। शिक्षा विभाग में किये गये कार्यो के विस्तार से चर्चा की गई।
शैक्षिक किशोरी मेले में कस्तूरबा गांधी विधालय की छात्राओं द्वारा कुल गणित विज्ञान विषय एवं अन्य खेलों से संबंधित कुल 31 स्टाॅल/माॅडल बनाये गये। जिनके बारे में अन्य क्षेत्र से पधारे विधार्थियों को विस्तार से समझाया गया। मेले में कुल 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसी दिन सांय समापन समारोह में मुख्य अतिथि गणपत लाल ओझा, समाजसेवी/भामाशाह, अध्यक्ष विक्रम सिंह देवड़ा, आरपी सीबीईओ कार्यालय, एवं विशिष्ट अतिथि प्रताप पुरोहित, एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस मेले में समस्त छात्र-छात्राओं मे से प्रथम स्थान राबाउमावि जावाल की छात्रा केलम चैहान, द्वितीय स्थान राउमावि कालन्द्री का छात्र कमलेश कुमार एवं तृतीय स्थान दीपीका प्रजापत, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय जावाल ने प्राप्त किया। जिनकों अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
अन्त में उद्घाटन एवं समापन समारोह में पधारे नारायण भाई सूथार, पुनित अग्रवाल, नन्द किशोर चारण, शिवराज सिंह, जैसाराम, गोवाराम, रितिक मेघवाल, गीता देवी, भगवती देवी, समस्त पार्षद, एस.एम.सी सदस्यों, जावाल के गणमान्य नागरिक, दल प्रभारीयों, एवं छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार प्रकट किया।