श्रेष्ठ प्रशिक्षकों द्धारा वेट लिफ्टरो का चयन

0
Advertisement
Advertisement

राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ व जिला भारत्तोलन संघ, सिरोही के तत्वावधान मे दो दिवसीय जिला स्तरीय युथ व जूनियर वर्ग भारत्तोलन प्रतियोगिता 2022 के समापन समारोह में महेन्द्र मेवाडा़ सभापति नगर परिषद सिरोही ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षकों द्धारा तराशने की बात कही। जिले भर की लगभग 55 प्रतिभाओ ने प्रतियोगिता मे भाग लिया और अपने खेल कौशल का जलवा दिखाया साथ ही श्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले प्रतिभागी को आगामी शहर मे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेने का मौका मिलेगा। श्रेष्ठ वेटलिफ्टरो बालक/बालिका वर्ग मे रिद्धि, पलकशर्मा,रिंकू कुमारी, बालिक, बालक वर्ग युथ मे भागीरथ, हीरालाल, नरेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह,निलेश,परिक्षित मेवाड़ा, जतिन माली, वने पाल सिंह, मनोज कुमार, लाभांश, जूनियर वर्ग मे छगन लाल मनोज, जयदीप, हैमन्त, उदा राम, भरत आर, युवराज, भरत कुमार, संजय कुमार, गणेश देवासी, कुलदीप सिंह, कृष्ण , अजय कुमार,संजय कुमार, गणेश देवासी, ऋषिराज सिंह को मेडल से नवाजा गया। मुख्यअतिथि महेन्द्र मेवाडा़ सभापति नगर परिषद सिरोही, जितेन्द्र सिंघी उप सभापति इसके अलावा जितेंद्र ऐरन पार्षद व समाज सेवी, बलवंत सिंह देवडा़ अध्यक्ष, जिला भारत्तोलन संघ, सिरोही , जय विक्रम हरण संरक्षक एवं समाज सेवी, मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रन्जी स्मीथ, राजेंद्र सिहं देवडा़ लेवल-ए क्रिकेट प्रशिक्षक, गुलजार खान, मदन रावल, शैतान स्वरूप मीणा, विजय सिंह सिन्धल, तलसा राम राणा उपाध्यक्ष, तेजस वाघेला, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, वसीम खान, अर्जुन सिह राठौड़ सयुंक्त सचिव, गजेन्द्र सिंह देवडा़, हरिओम दत्ता, दिलकश खान, गोविंद सिंह देवडा़, कुलदीप छापोला, राजेन्द्र सिंह जीम ट्रेनर शिवगंज ने किया।

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights