राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर कार्यशाला

0
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर कार्यशाला

सिरोही। शहर में सेंट जेकेड़ी विद्यालय और राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सिरोही के तत्वाधान में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता गयासुद्दीन मंसूरी एवं शंकरलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर “भोपाल गैस त्रासदी-1984” शीर्षक पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। गयासुद्दीन ने भोपाल गैस त्रासदी के काले दिन को याद करते हुए पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले घातक परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया एवं पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु अपने विचार प्रकट किए। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने भी पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले दुष्परिणामों एवं बचाव हेतु अपने अपने विचार प्रकट किए साथ ही पर्यावरण संबंधित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। प्रधानाचार्या डिम्पल मेवाड़ा ने बताया की बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से कारखानों और मिलों से निकलने वाली हानिकारक गैसें हमारे सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करके हमें बीमारियों का शिकार बना रही हैं। मौजूदा समय में प्रदूषण की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सरकार और आम जनता की जिम्मेदारी है कि प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय करें। शिक्षक कुणाल कलावंत एवं शिक्षिका प्रियंका राजपुरोहित ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सजग होने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत मे राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के माध्यम से गयासुद्दीन एवं शंकरलाल ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों को कपड़े की थैली बाँटकर विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया ।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights