मिट्टी व गड्ढों से भरी सड़क, कार्य पूर्ण का बोर्ड
![मिट्टी व गड्ढों से भरी सड़क, कार्य पूर्ण का बोर्ड](https://i0.wp.com/mirrornews.co.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-21-at-4.25.14-PM.jpeg?fit=1024%2C576&ssl=1)
सिरोही मिरर। सरकारी योजनाओ को धरातल पर पूर्ण रूप से उतारना परेशानी का सबब बनता जा रहा है इसलिए की भ्रष्टाचार सरकारी योजनाओ को निगलता जा रहा है।
नेता, सरकारी अधिकारी एवं कार्मिक भ्रष्टाचार में इस तरह लिप्त है कि कई योजनाए तो धरातल पर उतरे बिना ही पूरी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला सिरोही शहर के नयावास के सारणेश्वर गेट से सारणेश्वर जी तक करीब 175 लाख की सड़क निर्माण करने का बोर्ड लगा रखा है लेकिन सारणेश्वर गेट जहा से कार्य शुरू होना था वही सड़क मिटटी व गड्डो से भरी पड़ी है और उसी सड़क के ऊपर कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगा रखा है। जो नगर परिषद् और सार्वजनिक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार व लीपापोती को दर्शाता है।