प्रभारी मंत्री करेंगे नवीन नर्सिग काॅलेज का शिलान्यास
सिरोही। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी 22 नवम्बर को नवीन नर्सिग काॅलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। समारोह के तत्पश्चात् प्रेस कांफे्रस करेंगे।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने बताया कि 22 नवम्बर को दोपहर एक बजे 19 नवीन राजकीय नर्सिग महाविद्यालयों के शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। पाली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शेष 18 स्थानों पर संबंधित प्रभारी मंत्रिगण के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सिरोही में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी 22 नवम्बर को नवीन नर्सिग काॅलेज के शिलान्यास समारोह में सम्मिलित होंगे।
विधायक लोढा बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में सिरोही जिला मुख्यालय पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की थी ।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज सिरोही का संचालन अस्थाई रूप से सत्र 2022-23 से वर्तमान में संचालित एएनएमटीसी सिरोही के भवन में 60 छात्र-छात्राओं की प्रतिवर्ष प्रवेश क्षमता के साथ किया जाएगा। इस हेतु राजस्थान नर्सिंग कौन्सिल, जयपुर से मान्यता प्राप्त हो गई हैं और राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर से सत्र 2022-23 के लिए सम्बद्धता हेतु फीस जमा करा दी गई हैं। राजकीय नर्सिंग कॉलेज, सिरोही के भवन निर्माण व छात्र छात्राओं के छात्रावास हेतु ग्राम मौजा कोलर, पटवार मण्डल पालड़ी, सिरोही में 5.09 बीघा भूमि निःशुल्क आंवटित की गई है।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज सिरोही के भवन व दोनों छात्रावास के निर्माण हेतु आरएसआरडीसी को कार्यकारी ऐजेन्सी के रूप में चयन किया गया है जिसके द्वारा 13 सितम्बर 2022 को एल. ओ. ए. जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार निर्माण कार्य 12 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण होना संभावित हैं।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज सिरोही के भवन व दोनो छात्रावासों के निर्माण हेतु 2103.56 लाख रूपये की स्वीकृति राजस्थान सरकार द्वारा जारी की जा चुकी हैं। राजकीय नर्सिंग कॉलेज सिरोही में शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा कुल 16 शैक्षणिक एवं 28 गैर शैक्षणिक संकाय के पदों का सृजन किया जा चुका हैं।
सिरोही जिलें में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गत माह (सितंबर 2022 ) तक कुल 22982 लाभार्थियों को लगभग 7.77 करोड़ रूपये के निःशुल्क इलाज का लाभ मिला। चार वर्ष पूर्व राज्य में मात्र 10 राजकीय नर्सिंग कॉलेज प्रतिवर्ष कुल 830 बी. एस. सी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश क्षमता के साथ चल रहे थें। वर्तमान में प्रत्येक जिलें में मेडिकल कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज खोलने की नीति पर कार्य आरम्भ करने का निर्णय किया। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में राज्य में अब कुल 26 नवीन नर्सिंग महाविद्यालय खोले जा रहें हैं। इससे बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में कुल 1560 अतिरिक्त प्रवेश क्षमता सृजित होगी। यह वर्ष 2019-20 की तुलना में लगभग दो गुनी वृद्धि हुई हैं। इस प्रकार राज्य में प्रति वर्ष 2390 छात्र – छात्राएँ राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश पा सकेंगें तथा चिकित्सा संस्थानों को दक्ष एवं प्रशिक्षित नर्सिंग कार्मिक उपलब्ध होगें ।