पेंशनरों का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक

0

सिरोही। शहरी क्षेत्र में निवासरत सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली पेंशन का सभी पेंशनरों का वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर 2022 से पूर्व किया जाना है। राज्य सरकार द्वारा उक्त सत्यापन ई-मित्र पर बायोमैट्रिक सत्यापन से/आईरिस स्कैन के द्वारा किये जाने के निर्देश है। उक्त दोनो माध्यम से सत्यापन नही होने पर शहरी क्षेत्र के समस्त पेंशनरों का सत्यापन जनआधार कार्ड में अंकित मोबाईल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
शहरी क्षेत्र के समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि आप अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से बायोमैट्रिक माध्यम/आईरिस स्कैन के द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कराये। बायोमैट्रिक माध्यम/आईरिस स्कैन के द्वारा सत्यापन नही होने पर जनआधार कार्ड में अंकित मोबाईल नम्बर से स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा ओटीपी के माध्यम से किया जायेगा। उक्त सत्यापन के लिए संबंधित पेशनर को पीपीओ आदेश संख्या सहित जनआधार कार्ड में अंकित मोबाईल नम्बर के साथ पेंशनर को स्वीकृतकर्ता अधिकारी के समक्ष कार्यालय में उपस्थित होना पडेगा। तत्पश्चात ओटीपी के माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित किया जायेगा साथ ही जिन पेंशनरों के जनआधार कार्ड में मोबाईल नम्बर अपडेट नही है वे अपने नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से तुरन्त अपडेट करवा ले। ताकि निर्धारित तिथि से पूर्व पात्र पेंशनर का सत्यापन सुनिश्चित किया जाये। निर्धारित तिथि तक उक्त प्रक्रिया सम्पादन नही करने पर पेंशन प्राप्त नही होने पर पेंशनर की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights