क्रॉस कंट्री दौड़ में राजकीय महाविद्यालय सिरोही उपविजेता

0

क्रॉस कंट्री दौड़ में राजकीय महाविद्यालय सिरोही उपविजेता

सिरोही। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सिरोही की टीम ने भाग लिया एवं उपविजेता रही। अंतर महाविद्यालय क्रोस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय, मावली के तत्वावधान में दिनांक 11 नवंबर 2022 को आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सिरोही की 6 सदस्यी क्रोस कंट्री टीम ने भाग लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत ट्रॉफी जीती। क्रॉस कंट्री दौड़ में महाविद्यालय के धावक सुदामा राम, प्रकाश कुमार, मोहनलाल गरासिया, मनोहर बैरागी, जोगाराम रबारी एवं मुकेश विराना ने भाग लिया एवं उक्त प्रतियोगिता की टीम इवेंट में द्वितीय स्थान पर रही। आज टीम के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य अनुपमा साहा, खेल प्रभारी डॉ. अजय शर्मा, खेल समिति के सदस्यों डॉ. ज्ञान विकास मिश्रा, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. भगवाना राम विश्नोई, श्री प्रदीप कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पुरोहित एवं महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने क्रॉस कंट्री टीम का भव्य स्वागत किया। प्राचार्य अनुपमा साहा ने टीम के सभी सदस्यों को उक्त उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी एवं भविष्य में भी अभ्यासरत रहते हुए अन्य खेलों में भी जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल प्रभारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सिरोही की क्रॉस कंट्री दौड़ की टीम पिछले 5 सालों से लगातार विजेता अथवा उपविजेता स्थान पर रही है। सभी लंबी दूरी के धावक निरंतर अभ्यासरत हैं और इसी कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। सभी धावक अपने स्तर पर तैयारी करते हैं एवं उनकी मेहनत रंग लाई है।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights