कराटे में आबूरोड अव्वल, मयूर और श्रद्धा का राज्यस्तर पर चयन

0
mirror news

कराटे में आबूरोड अव्वल, मयूर और श्रद्धा का राज्यस्तर पर चयन

आबूरोड। 66 वीं जिलास्तरिय 17 व 19 वर्ष की प्रतियोगिता में श्री स्वामिनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कराटें में मयूर सुनारिया ने प्रथम स्थान व अक्षत सैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मयूर सुनारिया का राज्यस्तर पर चयन हुआ। इसी क्रम में साईक्लिंग में छात्र वर्ग में निखिल गर्ग व हर्षवर्धन सिंह देवल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में श्रद्धा चारण व पलक त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें श्रद्वा चारण का राज्यस्तर पर चयन हुआ। संस्था के सचिव जिग्नेश पटेल व प्रधानाचार्य राकेश व्यास ने सभी विजेता प्रतियोगियों को मिठाई खिलाकर बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights