अम्बिका सिक्यूरिटीज के फर्जी लाइसेंस का कारनामा उजागर
सिरोही। मैसर्स अम्बिका सिक्यूरिटीज द्वारा फर्जी लाईसेन्स तैयार कर निजी सुरक्षा एजेन्सी का कारोबार किये जाने के बारें में होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट ने यह जानकारी दी।
कमांडेंट ने बताया कि मैसर्स अम्बिका सिक्यूरिटीज के नाम से कूटरचना कर फर्जी लाईसेन्स तैयार करके सिरोही जिले में सुरक्षा का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें लाईसेन्स धारी का नाम जोताराम पुत्र रावता राम निवासी सडक के पास, गांव मोरली, तहसील शिवगंज एवं दुर्गाशंकर शर्मा पुत्र भेरूलाल मालवीय निवासी हाउसिंग बोर्ड, बांसवाडा है। यह लाईसेन्स इस विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। यह लाईसेन्स फर्जी है। लाईसेन्स संख्या 1106, 4 अपे्रल, 2016 मैसर्स सेंगर सिक्यूरिटीज के नाम पर जारी किया गया है, जिसमें कांट छांट कर मैसर्स अम्बिका सिक्यूरिटीज कर लिया गया है। बिना अधिकृत लाईसेन्स के सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराना पसारा एक्ट 2005 का उल्लंघन एवं दंडनीय है। उन्होंने प्रदेश के समस्त विभाग, संस्थान , उपक्रमों को चेताया है कि मैसर्स अम्बिका सिक्यूरिटीज के फर्जी निजी सुरक्षा एजेन्सी के लाईसेन्स के आधार पर किसी प्रकार का अनुबंध नहीं करें एवं सुरक्षा गार्ड नहीं लाए।