वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां सरस्वती और गणेश की प्रतिमा स्थापित

सिरोही। डोडुआ ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंदिर निर्माण के साथ मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही शारीरिक शिक्षक रणजी स्मिथ एवं अध्यापक ओम प्रकाश रावल के माता के सौजन्य से मंदिर का निर्माण के साथ मंदिर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं श्री गणेश भगवान मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापिका नृत्य के साथ सरस्वती भक्ति गीत की प्रस्तुति दी और विद्यालय में ढोल और गाजे बाजे के साथ दोपहर में शुभ मुहूर्त के अवसर पर आचार्य महिपाल दवे और पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती एवं गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की। मां सरस्वती एवं गणेश भगवान मूर्ति स्थापित होने के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। मां सरस्वती एवं गणेश भगवान के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री, प्रधानाचार्य जितेंद्र आर्य, महेंद्र कुमार, रीना सोनी, नरेश सेन, चंचलावती देवी, सुबोध कुमार, लीला जोशी, प्रीति दिनेश जांगू, सुरेश कुमार सगरवंशी, विक्रम सिंह राठौड़, दशरथ पटेल, लक्ष्मण रावल, एसडीएमसी सदस्यों ने मां शारदा की आरती कर भोग लगाकर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापकों के लिए प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया