एक दुकान, दो मालिक, आबकारी नियमो को ही बदल डाला

0
mirror news

पिंडवाड़ा। नियम कायदों से चलने वाला आबकारी विभाग स्वयं अपने नियमो को ही भूल बैठा जो आपको पिंडवाड़ा क्षेत्र के वॉलकम चौराहा पर स्थित शराब दुकान पर देखने को मिल जायेगा। शराब दूकान अपने दो मालिकों के साथ सुचारु रूप से चल रही है। यह शराब दूकान लाइसेंसधारी मनोहर सिंह और मीनाक्षी मेवाड़ा के नाम से चल रही है। जबकि वास्तविक दूकान मालिक स्वयं लाइसेंसधारी मीनाक्षी मेवाड़ा है, पिछले साल के लाइसेंसी मनोहर सिंह का नाम हटाने का समय न विभाग के पास है और नहीं ही लाइसेंसी के पास। विभाग ही अपने नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है इतना ही नहीं इस विषय पर जिला आबकारी अधिकारी से जब फ़ोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फ़ोन उठाया ही नहीं। आबकारी नियमों की अनदेखी लम्बे समय से चल रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं है।

Leave a Reply