सिरोही के नन्हे खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान किए
![सिरोही के नन्हे खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान किए](https://i0.wp.com/mirrornews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG20240807182244-1.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
सिरोही। अरविंद मैदान में खेलो इंडिया के तहत हॉकी सिरोही के नन्हे खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान किए गए। हॉकी सिरोही के सचिव रणजी स्मिथ ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हॉकी सिरोही के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अध्यक्षता योगेश जैन, कोषाध्यक्ष अयूब खान पठान की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो इंडिया योजना प्रारंभ की है यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी योजना है जिसमें प्रतिभाओं को तरासने और उन्हें अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए एक अच्छा माध्यम है इसी प्रकार सभी खेल संस्थाओं को भी खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे हमारे जिले के खिलाड़ी को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त हो। इस वर्ष खेलो इंडिया केंद्र हॉकी के खिलाड़ी राजवीर माली जवानाराम, मनोहर सिंह, रणजीत सिंह, हेतल कुमारी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।