प्रौफिशिएंसी अवार्ड समारोह का आयोजन

0
mirror news

आबूरोड़। सेंट ऐन्सलम् सीनियर सैकण्डरी स्कूल में को प्रौफिशिएंसी अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया, तत्पश्चात् विद्यालय के प्राचार्य फादर डोमिनिक ने कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि ब्रदर विलियम डीसुजा, माउंट आबू सेंट मैरी स्कूल के प्राचार्य, अतिथि श्रीमति सलोनी सक्सेना अतिरिक्त मुख्य न्यायधीश मजिस्ट्रेट व समस्थ पधारे हुए अभिभावकों का तहदिल से स्वागत किया। विद्यालय के छात्रों ने रंगारंम कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी, बहुत ही सुंदर गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य फादर डोमिनिक, मुख्य अतिथि ब्रदर विलियम डीसुजा व श्रीमति सलोनी सक्सेना ने कक्षा में पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया व कक्षा में पूर्ण उपस्थित व कक्षा में शत प्रतिशत अंक वाल छात्रों को भी पुरस्कृत किया। प्राचार्य फादर डोमिनिक, मुख्य अतिथि उपप्राचार्य सिस्टर अरूण, फादर जोशी के द्वारा स्कूल की मैगजीन का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य ने बताया कि इस सत्र 2025-26 में विद्यालय की पाठ्यक्रम में ई-लाइब्ररी व ऐ.आई रोबोटिक्स ईनोवेशन लैब शामिल होगी, ई-लाइब्ररी से छात्रों में पठन-पाठन का कौशल बढ़ेगा व तरह तरह की ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने में रूचि जाग्रत होगी व रोबोटिक लैब से छात्रों को मशीनों के सिद्धांतो, डिजाइनों, निर्माण और संचालन का अध्ययन कराया जाएगा, जिससे छात्रों को रोबोटिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में कौशल और ज्ञान प्राप्त होगा। अंत में प्राचार्य फादर डोमिनिक ने सभी पुरस्कृत छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ADVT

Leave a Reply