जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सिरोही । शहर के समीपवर्ती गॉव पडीव में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा संगोष्ठी, प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से नया तालाब खुदाई पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सुकन्या समृद्धि योजना व संविधान के 75 वर्ष पर हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान पर जानकारी प्रदान की।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी ने बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के लिए होने वाले घातक प्रभावों पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया व विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लिपिक हकमाराम मीणा उपस्थित थे।