नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश

0
mirror news

सिरोही। शहर के राजकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
छात्रों द्वारा एक भव्य जागरुकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने सड़क सुरक्षा, और जीवन रक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर जोरदार नारे लगाए गए।
जागरुकता रैली में एक नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपुर्ण मुद्दो के बारे में नाट्य रूप में महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
साथ ही विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं जिसमें महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला नीति के तहत नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता, जो सड़क सुरक्षा पर आधारित थीं तथा ’’आर्म रेसलिंग’’ प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जिसमें निर्णायक की भूमिका प्रो. अनिता जैन और प्रो. संध्या दुबे ने निभाई। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी कला और विचारों को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में एनएसएस समन्वयक श्री प्रदीप कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री सियाराम चौधरी, श्री वीरेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ. शिरीन रूही कुरेशी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्वयंसेवक का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights