हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस
सिरोही। जिले में स्वाधीनता दिवस का आयोजन विविध प्रकार के देश भक्ति पूर्ण रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष, उमंग और उत्साह से किया गया।
अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस पुरूष एवं महिला, गृह रक्षक दल, सीनियर डिविजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रेंजर टीम भारत स्काउट एवं गाईड, सेंटपाॅल विद्यालय तथा अजीत विद्या मंदिर व इम्मानुअल मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं की टुकडियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में राज्यमंत्री ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 41 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। वहीं 14 स्कूलों के 1125 छात्र-छात्राओं ने 45 लाईनों में व्यायाम प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सामुहिक व्यायाम पीटी प्रदर्शन में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान अजित विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान बाल मंदिर स्कूल सिरोही एवं तृतीय स्थान राउमावि भाटकड़ा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार सामूहिक परेड प्रदर्शन में प्रथम स्थान सीनियर डिविजन एनसीसी छात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही, द्वितीय स्थान सेंट जेकेडी इंटरनेशनल सिरोही एवं तृतीय स्थान पर सीनियर डिविजन एनसीसी छात्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही के दल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। समारोह में मंच संचालन राजेश बार्बर,राकेश पुरोहित व प्रतिभा आर्य के द्वारा किया गया।