स्वामीनारायण स्कूल में शरद पूर्णिमा पर गरबा का धूमधाम से आयोजन

0
mirror news

आबूरोड। श्री स्वामीनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में शरद पूर्णिमा पर विद्यालय में गरबों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था सचिव जिग्नेश पटेल व प्रधानाचार्य राकेश व्यास ने मां अंबे की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मां के नौ रूपों की पूजा की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ गरबा नृत्य कर माहौल को भक्ति मय में बना दिया। डांडिया नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं के लिए पारंपरिक परिधान एवं छात्रों के लिए कुर्ता पजामा आवश्यक रखा गया। इस अवसर पर हेमंत बोराणा, रविंद्र कुमार, आशीष शर्मा, गायत्री रावत, माधुरी मेहरा आदि शिक्षक गणों ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights