कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह

0
mirror news

आबूरोड। श्री स्वामीनारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय दानवाव आबू रोड में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी में सब ने मिलकर धमाल मचाया ।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था सचिव जिग्नेश पटेल एवं प्रधानाचार्य राकेश व्यास द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। फेयरवेल पार्टी में 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में हास्य व्यंग, नृत्य, गीत, एकांकी आदि कार्यक्रम शामिल रहे। 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बीते अपने सुनहरे लम्हे को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। संस्था सचिव जिग्नेश पटेल ने बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने का मूल मंत्र बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्य राकेश व्यास के निर्देशन में आयोजित विदाई समारोह का सब ने आनंद उठाया।

कक्षा 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह

Leave a Reply