कॉलेज छात्राओं को मिली स्कूटी
सिरोही। राजकीय महिला महाविद्यालय सिरोही में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना वर्ष 2021-22 के तहत विधायक संयम लोढा द्वारा 20 लाभार्थी छात्राओ को स्कूटी वितरण की गई।
छात्राओ को स्वयं से प्रेम करने एवं स्वयं को सम्मान देने की शिक्षा दी साथ ही छात्राओ को सभी प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने हेतु विधायक द्वारा प्रेरित किया गया तथा इसके साथ छात्राओ से संवाद भी किया साथ ही दूरदराज क्षेत्रों से महाविद्यालय में आने वाली छात्राओ के लिए किसी भामाशाह के द्वारा बस की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।
प्राचार्य डॉ शैलेद्र सिंह राठौड द्वारा महाविद्यालय में नवीन स्नातकोत्तर विषय गणित एवं इतिहास खुलवाने पर विधायक का धन्यवाद् ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर नगर परिषद् सभापति महेंद्र कुमार मेवाडा एवं उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, राजकीय महाविद्यालय सिरोही के प्राचार्य प्रो. नवनीत वर्मा एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।