देवनारायण माध्यमिक आवासीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित

0
mirror news

सिरोही। कोलर स्थित देवनारायण रा.उ.मा.बा.आ.वि. का वार्षिकोत्सव राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य व सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महंत तीर्थ गिरी महाराज मंडवारिया मठ, महंत पारसराम महाराज जेतेश्वर धाम, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, भूपेन्द्र देवासी, उपखंड अधिकारी शिवगंज नीरज मिश्र, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र पुरोहित, पालडी एम. सरपंच हेमलता माली, उप सरपंच संतोष देवासी, पीईईओ बाबुलाल सहित भामाशाह एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
अतिथियों द्वारा विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं टेबलेट वितरण किया गया। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने विज्ञान संकाय व एनसीसी स्वीकृत करने के लिए आश्वासन दिया जबकि सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने व जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित द्वारा हाईवे पर प्रार्थनीय बस स्टैंड के लिए प्रतीक्षालय निर्माण की घोषणा की गई।
समारोह में कक्षा 12वीं की छात्राओं को तिलक, माला, श्रीफल भेंट कर आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की शुभकामनाएं दी गई।
राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की बालिकाएं अपनी मेहनत के द्वारा जिले एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। उन्होंने सभी को आगे बढ़ने एवं सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रूण झुण बाजे, पारम्परिक गैर, जलवा, बुमरो, गाया रो ग्वालो, शिव तांडव, दिल है छोटा सा, तेजाजी सहित अनेक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह पुरोहित, नरेश कुमार, हर्ष चम्पावत, कालूराम देवासी, कार्तिकेय शर्मा, किशन देवासी, प्रवीण जीनगर, गणपत देवासी, विक्रम कुमार, मनाली, कोमल प्रजापत, बिन्दु रावल, ममता कुमारी, सोनाली फाल्के, कैलाश कुमार, धन सिंह, सुरेश कुमार, नवरत्न सिंह, कांतिलाल सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *