भाजपा-कांग्रेस के समीकरण फ़ैल, निर्दलीय ने मारी बाजी

0

भाजपा-कांग्रेस के समीकरण फ़ैल, निर्दलीय ने मारी बाजी

सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र मेवाड़ा ने भाजपा-कांग्रेस समीकरणों को फ़ैल करते हुए चेयरमैन पद पर काबिज हो गए। पूर्व भाजपा पदाधिकारी मेवाड़ा ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय पार्षद के रूप चुनाव लड़ा और जीते। निर्दलीय प्रत्याशी मेवाड़ा ने अपनी राजनीतिक सूझबूझ से दोनों पार्टियों के समीकरणों को फ़ैल करते हुए कुल 17 मत प्राप्त किये और 13 मतों से विजयी हुए। इस उपचुनाव में सबसे खास बात यह रही की दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अपने पार्षदों के वोट भी हासिल नहीं कर पाए। चुनाव अधिकारी हसमुख कुमार मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र मेवाड़ा को 17 मत, भाजपा प्रत्याशी नीता चौहान को 4 मत और कांग्रेस प्रत्याशी चेलाराम देवासी को ३ मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी मेवाड़ा 13 मतों से विजयी रहे। जीत के उपरांत मेवाड़ा समर्थको ने जश्न मानते हुए मेवाड़ा को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights