16 फरवरी को जिला स्तरीय जन सुनवाई
सिरोही। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपब्ध कराने की दृष्टि से जिला स्तर पर जन सुनवाई का आयोजन 16 फरवरी को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर सिरोही में प्रातः 11 बजे से आयोजित करते हुए संपर्क पोर्टल पर पूर्व में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी साथ ही इस जन सुनवाई में जिन प्रकरणों में प्रार्थी असंतुष्ट है, उनकी समीक्षा भी की जाएगी। जन सुनवाई मे संपर्क पोर्टल व सी.एम. हेल्प लाईन 181 पर दर्ज व राज्यपाल महोदय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। जिला स्तरीय अधिकारी राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलैक्ट्रेट सिरोही व उपखंड स्तरीय अधिकारी उपखंड स्तर पर वीसी में प्रगति रिपोर्ट सहित उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी लोक सेवाए , सहायक निदेशक प्रमोद दवे ने दी।