विद्यार्थियों को मिला उज्जवल भविष्य की आशीर्वाद

आबूरोड। सेंट जॉन्स स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भावनात्मक और भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के मल्टीमीडिया हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के मन में बीते वर्षों की सुनहरी स्मृतियों को सजीव कर दिया।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समस्त विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हेतु देवी सरस्वती का आशीर्वाद माँगा।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला आरंभ हुई। विद्यार्थियों ने संगीतए समूह नृत्य एवं अन्य कलात्मक प्रस्तुतियों से वातावरण को जीवंत कर दिया। विद्यालय के प्रांगण में खुशियों और भावनाओं का संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने मंच पर आकर अपने विद्यालय जीवन की यादों को साझा किया। उनकी आँखों में अनगिनत सपने, भावनाओं की चमक और अपने प्रिय विद्यालय से विदा लेने की कसक स्पष्ट झलक रही थी।
शिक्षकों ने अपने आशीर्वचनों में उन्हें संस्कार, परिश्रम और आत्मविश्वास के मूलमंत्र के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या श्रीमती उमा श्याम ने छात्रों को प्रज्ज्वलित मोमबत्तियाँ प्रदान कीं। जो ज्ञान, सत्य और सफलता की लौ को निरंतर जलाए रखने का प्रतीक थीं।
विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु रोमांचक खेलों और गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसने समारोह में उत्साह का संचार किया। विद्यालय में स्ज्ञळ से 12वीं तक अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। जो इस संस्थान की अटूट परंपरा और गौरवशाली धरोहर का प्रतीक बने।
समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किए गएए जो उनके साथ विद्यालय के प्रेम और मार्गदर्शन की अमूल्य धरोहर के रूप में सदैव रहेंगे।
विद्यालय परिवार ने समस्त विद्यार्थियों को आत्मविश्वासए ईमानदारी और सतत परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस भावनात्मक अवसर पर सभी की आँखें नम थींए लेकिन विश्वास और गर्व से भरी हुई थीं कि ये विद्यार्थी भविष्य में ज्ञानए संस्कार और सफलता की ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे।