मण्डार ग्राम सेवा सहकारी समिति में
500 मीट्रिक टन वेयर हाउस का उद्घाटन

0
मण्डार ग्राम सेवा सहकारी समिति में 500 मीट्रिक टन वेयर हाउस का उद्घाटन
Advertisement
Advertisement

सिरोही। ग्राम सेवा सहकारी समिति मंडार में 500 मीट्रिक टन वेयर हाउस का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फीता काटकर विधिवत रूप से लोकार्पण किया।
इस मौके परसहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश आज माॅडल स्टेट बनकर उभर रहा है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने सहकारिता समितियों एवं किसानहितों के बारें में समितियों द्वारा उठाए जाने वाले फायदों व विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वेयर हाउस से इसके आसपास के क्षेत्र के कृषक भाईयों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आमजन के लिए कई योजनाए चलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,इंदिरा रसोई,किसान भाईयों के लिए फसली ऋण, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना द्वारा शहरी क्षेत्र में आमजन को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है। सरकार द्वारा किसान भाईयों के लिए कई योजना है, उनका लाभ उठाना चाहिए।
इस मौके पर सिरोही सेण्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक सिरोही के प्रबंधक नारायण सिंह चारण ने इस वेयर हाउस की संपूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान रेवदर उपखंड अधिकारी दुदाराम, नागपुरी महाराज, धानेरा पूर्व विधायक नथाराम, मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, शिवराज सिंह देवड़ा, ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन वैष्णव, मफतलाल बुनकर, मण्डार ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छगनलाल राणा, बाँट अध्यक्ष विहाराम चैधरी, जेतावाड़ा अध्यक्ष उत्तम लाल चैधरी, मण्डार ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक मावाराम भाट, कांग्रेस नेता इब्राहिम खां भाटी,हिमपाल सिंह, किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम, भला राम, भवानी सिंह भटाणा, शकूर भाटी दिनेश चैधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this:
Verified by MonsterInsights