राजकीय महाविद्यालय, सिरोही में ‘‘संविधान दिवस’’ का आयोजन
सिरोही। राजकीय महाविद्यालय सिरोही के कला परिसर में ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना‘‘ के तत्वाधान में 26 नवंबर 2022 को ‘‘संविधान दिवस‘‘ के उपलक्ष में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय सिरोही की एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. कुसुम राठौड़ ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारियों, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को विविध संवैधानिक प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि संविधान उन आदर्शों का दर्पण है जो हमारे स्वतंत्रता सैनानी सम्पूर्ण स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लेकर चले थे।कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय परिहार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य खेमराज चौधरी, प्रदीप कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सोनी, ब्रदी विशाल चारण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।