जावाल नगरपालिका में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
सिरोही। प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधाययक संयम लोढा ने राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय जावाल के खेल मैदान में आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने पर नवीन भवन का शिलान्यास एवं समग्र शिक्षा पीएबी वर्ष 2022-23 अन्तर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जावाल में स्वीकृत अतिरिक्त विज्ञान संकाय के लिए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास, 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जावाल में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का लोकार्पण, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जावाल में दो कक्षा-कक्षो का लोकार्पण व अन्य विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।
प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को मंहगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इसके माध्यम से आमजन को 10 लाख रूपए तक निःशुल्क उपचार मिल रहा है साथ ही 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार दवाईयां के साथ जांचे भी फ्री कर दी है। उन्होंने किसान भाई से कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान मित्र उर्जा योनजा के माध्यम से लाखों किसानों को बिजली का बिल शून्य हो गया है। इसी प्रकार 50 यूनिट निःशुल्क किए जाने के फैसले से लाखों घरेलु उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेंशन व्यवस्था को माकूल किया है। पेंशन राशि में बढोत्तरी की गई है। जिससे कई लोग लाभांवित हो रहें है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने लोगों को खाद्य सुरक्षा , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं अन्य योजनाओ की जानकारी दी तथा प्रदेश सरकार ने बिजली, पानी, सडक, शिक्षा, कृषि , चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने विधायक संयम लोढा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिरोही में अनेकों कार्य कर आमजन को सुविधाए मुहैया करवाई है, जिन्हें आमजन याद रखेगी।
विधायक संयम लोढा ने कहा कि जावाल सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में प्रसारण तंत्र की सुदृढता बढेगी व ग्राम वराडा, जावाल, सवली , कालन्द्री , तंवरी एवं आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में समुचित सुधार होगा। उन्होंने कहा कि हर तरह के कई सर्वागीण विकास हुआ है, और आगे भी होते रहेंगे। विधायक संयम लोढा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। शिक्षा के बगैर जीवन अधुरा है। राज्य के प्रत्येक बालक-बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, प्रदेश सरकार इसके लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भौतिक सुविधाओं में कमी कर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने अपने उद्बोधन में विधायक लोढा ने कहा कि उनके द्वारा कालन्द्री में महाविद्यालय, शिवगंज में महिला महाविद्यालय, सिरोही में नर्सिग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, सिरोही महिला महाविद्यालय पीजी तक क्रमोन्नत करवाए गए है। ये कार्य फलीभूत तभी होंगे जब जिले का प्रत्येक बालक-बालिका काॅलेज तक शिक्षा ग्रहण करें। विधायक लोढा ने प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चिंरजीवी योजना में पंजीकृत प्रत्येक महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा ताकि वे घर बैठे सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभांवित हो सके एवं रोजमर्रा के कार्य भी घर बैठे कर सके। उन्होंने कहा कि सिरोही में सडके, पेयजल, विद्युत एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
इस कार्यक्रम में जावाल नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम भील, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, हेमलता शर्मा, हिम्मत सुथार, हरीश राठौड, पार्षदगण, प्रशासनिक अधिकारियों में उपखंड अधिकारी सीमा खेतना, तहसीलदार सुनीता चारण, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मेघवाल, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक समेत अन्यजन मौजूद थे।