सौर कृषि आजीविका पोर्टल का शुभारंभ

0

कुसुम कम्पोनेन्ट सी के अन्तर्गत फीडर लेवल सौर उर्जाकरण के लिए इच्छुक किसानों/ भूमि धारकों व सौर उर्जा संयत्र स्थापित करने वाले विकासकर्ता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सौर कृषि आजीविका योजना (एस.के.ए.वाई) के पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है।
जिले के इच्छुक किसान/ भूमिधारक योजना अन्तर्गत पोर्टल WWW.SKAYRAJASTHAN.ORG.IN पर जाकर योजना की पात्रता जांच कर ऑनलाईन निर्धारित फीस राशि रूपये 1180/- जमा कर रजिस्टर्ड कर सकते है। योजना से सम्बन्धित सभी जानकारियां पोेर्टल पर उपलब्ध है।
इसी प्रकार सौर उर्जा से विद्युत उत्पादन करने वाले इच्छुक विकासकर्ता भी उक्त पोर्टल पर योजना अन्तर्गत ऑनलाईन निर्धारित फीस राशि रूपये 5900/- जमा कर रजिस्टर कर सकते है।
ऐसी भूमि जिसकी डीएलसी दर रूपये 8 लाख प्रति हैक्टेयर है उन्हेे सालाना 80,000/- रूपये का लीज रेन्ट, और यदि भूमि की डीएलसी दर रूपये 8 लाख से ज्यादा व 12 लाख रूपये तक उन्हें सालाना 1,00,000/- रूपये व यदि भूमि की डीएलसी दर 12 लाख रूपये से 20 लाख रूपये तक प्रति हैक्टेयर है तो उन्हें लीज रेन्ट 1,40,000/- रूपये तथा इसी प्रकार यदि डीएलसी दर 20 लाख रूपये प्रति हैक्टेयर से ज्यादा है तो लीज रेन्ट राशि रूपये 1,60,000/- रूपये का प्रावधान योजना अन्तर्गत किया गया है। किसानों/भूमिधारको को सौर उर्जा संयंत्र लगने से लीज रेन्ट के माध्यम से अतिरिक्त आय का लाभ प्राप्त होगा।
जोधपुर डिस्कॉम, सिरोही के सभी इच्छुक किसानों/भूमिधारकों व विकासकर्ताओं से अपील करता है कि उक्त एस.के.ए.वाई पोर्टल (www.skayrajasthan.org.in) पर विजिट कर योजना का अधिकतम लाभ उठावे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अधीक्षण अभियन्ता/अधिशाषी अभियन्ता के कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights