दो दिवसीय अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारम्भ
सिरोही। शहर के राजकीय महाविद्यालय की दो दिवसीय अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ अरविन्द पैवेलियन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र सिंघी, उप सभापति, नगर परिषद्, सिरोही तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में मारूफ हुसैन, पार्षद, नगर परिषद्, सिरोही, मनोज पुरोहित, पार्षद, नगर परिषद्, सिरोही, वेलाराम, सरपंच, लोटीवाड़ा एवं दशरथ नरूका, छात्र नेता उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. नवनीत कुमार वर्मा ने की। महाविद्यालय खेल समिति प्रभारी डाॅ. अजय शर्मा ने महाविद्यालय में सत्रपर्यन्त सम्पन्न होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सिरोही महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय विविध प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। जितेन्द्र सिंघी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को खिलाड़ियों के साथ साझा किया। उन्होंने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रारम्भ की घोषणा की एवं खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवायी। मनोज पुरोहित ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद भी विद्यार्थी जीवन की रचनात्मकता का महत्वपूर्ण हिस्सा है। दशरथ नरूका ने खिलाड़ियों हेतु बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं खेल मैदान के अन्तर्गत विविध विकास कार्य करवाये जाने की जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डाॅ. नवनीत वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा खेल को खेल की भावना से मित्रतापूर्ण व्यवहार के साथ खेलने का आह्वान किया। महाविद्यालय के श्रेष्ठ धावक मोहनलाल ने मशाल लेकर दौड़ लगाई। खेलकूद प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने में जितेन्द्र सिंह चैहान, नगाराम देवासी, विरेन्द्र सिंह, कपुराराम माली एवं शंभु सिंह, शारीरिक शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पुरोहित ने धन्यावाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्यगण एवं छात्रसंघ पदाधिकारी आरती कुमारी, हिमांशु सोलंकी, आरती वैष्णव उपस्थित रहे।