गाँधी व शास्त्री जी जयन्ती धूमधाम से मनाई
![mirror news](https://i0.wp.com/mirrornews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-01-at-3.53.15-PM.jpeg?fit=461%2C552&ssl=1)
आबू रोड। श्री स्वामिनारायण विद्यालय में गाँधी व शास्त्री जी जयन्ती धूमधाम से मनाई गई और साथ ही
श्री स्वामिनारायण उ. मा. विद्यालय में शास्त्रीजी एवं महात्मा गांधी के जन्मदिवस को अहिंसा सप्ताह दिवस के तहत् मनाने का निश्चय किया गया। सर्वप्रथम संस्था सचिव जिग्नेश पटेल व प्रधानाचार्य राकेश व्यास ने गांधीजी व शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वाद-विवाद, भाषण और निबंध लेखक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्याख्याता हेमंत बोराणा ने गांधीजी व शास्त्रीजी पर अपने विचार रखते हुए उनके द्वारा देश के अमुल्य योगदान की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, कैलाश परमार, आशीष शर्मा, सुरेश कुमार, माधुरी मेहरा, मंजु परमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।