दर्द से मिलेगी राहत, आयुर्वेद अब आपके द्वार
आबूरोड। कहते है बुढ़ापे में व्यक्ति दर्द कराहता है, जोड़ो और घुटनो के दर्द, बदन दर्द से परेशान व्यक्ति कई आ जा नहीं सकता। एक छड़ी और बिस्तर के सहारे दर्द के पल बिताने को विवश होना पड़ता है। शरीर कई रोगों जैसे बीपी, डायबिटीज आदि ग्रसित रहता है। हालांकि वर्तमान परिवेश में देखा जाये तो आज के खान-पान से बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को कोई न कोई शारीरिक समस्या से पीड़ित रहते है। इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति बार-बार अस्पताल के चक्कर काटता रहता है खाने से ज्यादा दवाइयों का बोलबाला है फिर भी दर्द से राहत नहीं मिलती।
आयुर्वेद में ऐसी कई पद्धतियाँ है जिससे व्यक्ति को इन बीमारियों से काफी हद तक राहत मिल सकती है और कई ठीक भी हो चुके है लेकिन हमारे आसपास इन सुविधाओं का न होने से आयुर्वेद की इन पद्धतियाँ से वंचित रहना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है आपके ज़िले के आबूरोड शहर में श्री स्वामी नारायण आश्रम परिसर में जयपुर आयुर्वेद हॉस्पिटल द्वारा यह संभव हो चुका है। जिसमे सरकारी कर्मचारियों के लिए RGHS/ CGHS/CAPF में रहने, खाने-पीने की सभी सुविधा है। अन्य के लिए डिस्काउंट के साथ यह सुविधा उपलब्ध है।