आम जन को राहत नहीं, धन्नासेंठों पर रोक नहीं।

0
mirror news

मिरर न्यूज़ / सिरोही मिरर न्यूज़ – माउंट आबू विशेष……

प्राकृतिक सौंन्दर्य एवं अपने वन्य जीवों व वनस्पतियों की विविधता के लिए विख्यात आबू पर्वत के इस कार्यालय की भूमिका काफी अहम है। यह कार्यालय मांउटआबू का कत्र्ता-धत्र्ता है हांलाकि जिले का कत्र्ता-धत्र्ता जिला कलक्टर होता है लेकिन यहां इनकी चलती है। जिसके चलते यहां के आमजनों की समस्या जस की तस बनी हुई है लेकिन यहां के धन्नासेंठों पर विशेष मेहरबानी आपकों देखने को मिल जायेगी। आम आदमी को एडी चोटी का जोर लगाने के बाद भी समस्याओं में घिरा हुआ है वहीं विशेष मेहरबानी वाला एक वर्ग बडी ही आसानी से सारे काम करता जा रहा है। आबू में न्यायालय व एन जी टी द्वारा नए निर्माण पर रोक लगाई हुई है और सिर्फ आवश्यक रेनोवेशन की ही अनुमति दी गई है वह भी नगर पालिका आबू पर्वत के द्वारा पूरी प्रकिया के बाद ही उपखण्ड अधिकारी द्वारा रेनोवेशन की अनुमति दी जाती है लेकिन यहाँ के धन्नासेठों की भूख इतनी बढ़ गई है की रेनोवेशन के नाम पर नए निर्माण धड़ल्ले से जारी है इन धन्नासेठों पर आबू पर्वत के प्रशासन का पूरा आशीर्वाद है जबकि आम आदमी की कोई सुनने वाला नहीं है। आबू के एस डी एम कार्यालय के पीछे की तस्वीर आपको आबू की हकीकत बयां कर रही हैजो अब बनकर तैयार भी हो चुकी है उसके बावजूद यह पूरी निर्माण प्रक्रिया जो कि आबू के एस डी एम कार्यालय के पीछे की है जिस पर अब तक कोई कार्रवाही नहीं हुई है। और यह बन कर तैयार भी हो गया है अब आप विचार कीजिए कि आबू प्रशासन की कार्यप्रणाली न्यायालय के आदेशों से बिलकुल विपरित चल रही है।

आम जन को राहत नहीं, धन्नासेंठों पर रोक नहीं।

Leave a Reply

Verified by MonsterInsights