राजसी ठाठ बाट के साथ शहर भ्रमण को निकले ठाकुर जी
सिरोही। जिलेभर में देवझूलनी एकादशी श्रद्धापूर्वक मानते हुए कई देवालयों से ठाट बाट के साथ ठाकुरजी की सवारी निकाली गई। जिला मुख्यालय पर राजमहल स्थित पद्मनाभ मंदिर से राजसी ठाट बाट से रेवाड़ी निकली गई। राजघराने के सदस्य सिरोही महाराजा रघुवीरसिंह देवड़ा, महाराज देवतसिंह एवं कुंवर इंद्रेशवर ने पद्मजी मंदिर में पूजा अर्चना कर महाआरती की। भूरिया बाबा के जयकारे के साथ रेवाड़ी निकालते हुए लोगो ने रेवाड़ी के नीचे से निकल कर अपने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और भेट चढ़ाई। मार्ग में लोगो द्वारा “हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की” के जयकारे लगाते हुए रेवाड़ी में शामिल हुए। रेवाड़ी के लखेलाव तालाब पहुंचने पर भगवान को स्नान के बाद श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। रेवाड़ी निकलते समय शहर में जगह जगह रेवाड़ी देखने के लिए लोगो का ताँता सा लग गया। लोगो द्वारा भगवन के दर्शन आदि कर सुख शांति की कामना की। इसके आलावा शहर अन्य भागो से शोभयात्रा निकाली गई। लोग बैंड बाजो के साथ शोभा यात्रा में मंगल गीतों के साथ नृत्य करते हुए एक भक्तिमय दृश्य देखने जैसा लग रहा था। इसके बाद सभी रेवड़ियां मंदिर लौट गई।
रेबारी समाज की उमड़ी भीड़