सामुदायिक सेवा में सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों की मिसाल

0
Mirror News

सेंट जॉन्स स्कूल, आबूरोड़ के कक्षा 3 के नन्हे विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों नीतू मोतियानी और डेज़ी मैथ्यू के साथ मिलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कटेरिया फली का दौरा कर सराहनीय सामुदायिक सेवा परियोजना का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मिड-डे मील के लिए स्टील की थालियाँ, स्टेशनरी सामग्री (पेंसिल, रबर, शार्पनर) के साथ चॉकलेट और बिस्कुट वहाँ के बच्चों को उपहारस्वरूप प्रदान किए। बच्चों के चेहरों पर आई खुशी इस पहल की सफलता और सकारात्मक प्रभाव को दर्शा रही थी।मेज़बान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश माली ने सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन का आभार जताते हुए इस मानवीय प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सरकारी स्कूलों के बच्चों को न केवल आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और संवेदनशीलता का भी संदेश देते हैं।सामाजिक जिम्मेदारी और दान की शिक्षासेंट जॉन्स स्कूल की प्रिंसिपल उमा श्याम ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष छात्र अपनी बचत से राशि एकत्रित करते हैं। इस राशि का उपयोग सामुदायिक सेवा के विभिन्न कार्यों में किया जाता है। इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व व दान की भावना विकसित होती है, जो उनके चरित्र निर्माण का अहम हिस्सा है। स्कूल की यह पहल समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करती है।

Leave a Reply