सिरोही। जिले में भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत 5 फरवरी से लगातार फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर से प्राप्त 24 मार्च की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार जिले में 65965 पीएम किसान लाभार्थियों के विरुद्ध आदिनांक 54069 (81.92 प्रतिशत) का पंजीयन किया जा चुका है। जिसके फलस्वरूप सिरोही जिला राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर है।
ADVT
जिला कलेक्टर (भू.अ.) अल्पा चौधरी ने बताया कि उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में है तथा मार्च माह के अंतिम सप्ताह में शत प्रतिशत काश्तकारों का पंजीयन किए जाने के लिए डोर-टू डोर संपर्क करना आवश्यक है। अतः वे ईकेवाईसी के लिए ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत क.सहायकों तथा भूमि सत्यापन के लिए पटवारियों की पंचायतवार संयुक्त टीमें गठित कर फार्मर रजिस्ट्री से वंचित काश्तकारों से डोर-टू-डोर संपर्क कर पंजीयन करने के लिए कार्यक्रम जारी कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।