विशाखापट्टनम में राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

0
mirror news

विशाखापट्टनम में राजपूत समाज के प्रवासी बंधुओं द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की उन्नति, एकजुटता और सामाजिक सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।राजपूत संगठन विशाखापट्टनम के अध्यक्ष बहादुर सिंह सवराटा ने बताया कि कार्यक्रम में रानीवाड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल तथा गढ़ सिवाना के विधायक हमीरसिंह भायल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में राजमाता मयंक कुमारी जी का सानिध्य मिला, जबकि कार्यक्रम संचालन का दायित्व डॉ. उदयसिंह डिंगार ने निभाया।विशिष्ट अतिथियों के रूप में समाजसेवी शंभू सिंह देवल (पहाड़पुर), विजयवाड़ा राजपूत समाज के अध्यक्ष खंगार सिंह तथा राजपूत परिषद उड़ीसा के अध्यक्ष भरत सिंह जोधा मंचासीन रहे।समारोह में समाज के उत्थान हेतु टिका-दहेज प्रथा के उन्मूलन, नशा मुक्ति अभियान चलाने और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने जैसे सामाजिक सुधार प्रस्ताव पारित किए गए।रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने अपने संबोधन में राजपूत समाज की देश की सुरक्षा, संस्कृति और परंपराओं में निभाई भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने समाज के गौरवशाली अतीत की चर्चा कर एकता और संगठन के महत्व पर बल दिया।राजमाता मयंक कुमारी जी ने राजस्थान की वीरांगनाओं के बलिदान को याद करते हुए समाज की महिलाओं की भूमिका पर प्रेरक विचार रखे। डॉ. उदयसिंह डिंगार ने शिक्षा एवं सरकारी सेवाओं में युवाओं को आगे आने का संदेश दिया।इस अवसर पर समाज की 32 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाज की भानु कुंवर, पूजा कुंवर और दीक्षिता देवड़ा जैसी बालिकाओं ने मंच से बेटियों को समान अवसर देने और भेदभाव समाप्त करने की अपील की।समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधु, मातृशक्ति और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य उपस्थित लोगों में बहादुर सिंह सवराटा, गुमान सिंह मंडलावत वैरठ, मनोहर सिंह देलदर, बहादुर सिंह पहाड़पुर, दीपसिंह देवल, सुरेंद्र सिंह पहाड़पुर, दलपत सिंह आकुना, भगवत सिंह देवड़ा और विश्वनाथ प्रताप सिंह काला पादर सहित अनेक समाजसेवी शामिल हुए।कार्यक्रम ने समाज में एकता, प्रगति और सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया।

Leave a Reply