अब सफर के लिए सडक़ नहीं, आकाश का रास्ता!
भारत अब शहरी सफर के नए युग में कदम रखने जा रहा है। जिस टेक्नोलॉजी को कभी फिल्मों का सपना समझा जाता था, वह अब हकीकत बनने जा रही है — जी हां, देश में एयर टैक्सी सेवा की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। 2028 तक दिल्ली-हृष्टक्र में एयर टैक्सी उड़ान भरने लगेगी, जिससे कुछ ही मिनटों में यात्री अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। चलिए जानते हैं, क्या होगी इस सेवा की खासियत और आम लोगों के लिए यह कितनी क्राांतिकारी साबित हो सकती है।
भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा पर तेजी से काम चल रहा है। मोहाली की स्टार्टअप नलवा एयरो ने देशी तकनीक से ईवीटीओएल (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) एयर टैक्सी डेवेलप की है, जिसे डीजीसीए (ष्ठत्रष्ट्र) से डिज़ाइन ऑर्गनाइजेशन स्वीकृति प्रमाणपत्र मिल चुका है। कंपनी का कहना है कि इसका डिजाइन फेज पूरा हो गया है और अगले महीने इसका प्रोटोटाइप भी पेश किया जाएगा। इस एयर टैक्सी का प्रयोग सबसे पहले दिल्ली-हृष्टक्रमें होगा। मौजूदा समय में ढ्ढत्रढ्ढ एयरपोर्ट से नोएडा, गाजियाबाद या आनन्द विहार पहुंचने में ट्रैफिक के कारण करीब 1 से 3 घंटे लग जाते हैं, वहीं एयर टैक्सी से यह यात्रा महज़ 10-12 मिनट में पूरी हो सकती है। शुरुआती किराया ढ्ढत्रढ्ढ से आनंद विहार तक करीब 500 रू प्रति यात्री होने का अनुमान है — यानी यह सेवा मिडिल क्लास के लिए भी सुलभ करने की कोशिश है
