आबू की शान नक्की गार्डन, बदहाल

लाइव रिपोर्ट। आबू राजस्थान का एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल जहां देश ही नहीं अपितु विदेशो से भी पर्यटक धूमने आते रहते है पर्यटकों की आबू में कई पसंदीदा जगह है लेकिन उनमें से सबसे खास आबू का नक्की गार्डन जहां सैलानी बोटिंग का लुप्त तो उठाते है ही, साथ में नक्की गार्डन में राजस्थानी पोशाकें पहनकर फोटोशूट भी करवाते है पर्यटक स्थलों पर जाने की चाह और वहां के पसंदीदा स्थलों को देखने की लालसा में जब पर्यटक आते है और इन स्थलों की बदहाल स्थिति देखने के बाद हताश मुद्रा में अपनी सभी अभिलाषाओ का गाला घोंटते हुए निराश ही चले जाते है जैसा उन्होंने सोचा था वैसा देखने को नहीं मिल पता। पर्यटन के नाम पर करोड़ो रुपये कमाने वाली राजस्थान की सबसे धनी आबू नगर पालिका की कार्यप्रणाली सोचनीय है और साथ में यहाँ का स्थानीय प्रशासन भी मौन मुद्रा में है और यहाँ के जनप्रतिनिधियों का तो कोई लेना देना ही नहीं। इस अनियमिता से स्थानीय लोगो का पर्यटन से होने वाली आमदनी में कई इजाफा देखने को नहीं मिल पा रहा है।